मुंबई। आज शेयर बाजार में तेजी का दिन रहा। उसी दौरान सेंसेक्स ने आज 63,588 अंक के स्तर पर नया आल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में सेंसेक्स की यह तेजी नहीं बरकरार रही। अंत में सेंसेक्स करीब 195.45 अंक की तेजी के साथ 63,523.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.10 अंक की तेजी के साथ 18,856.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,641 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, जिसमें से करीब 1,766 शेयर तेजी के साथ और 1,748 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 127 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 244 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं।
इसके अलावा 25 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके साथ ही, आज 200 शेयरों में अपर सर्किट लगा है, जबकि 118 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा, शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 82.08 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर:
1. पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर 258.20 रुपये के स्तर पर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
2. ओएनजीसी का शेयर 160.20 रुपये के स्तर पर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
3. एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,635.60 रुपये के स्तर पर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
4. एचडीएफसी का शेयर 2,702.00 रुपये के स्तर पर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
5. अदानी पोर्ट का शेयर 749.45 रुपये के स्तर पर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर:
1. हिन्डाल्को का शेयर 420.95 रुपये के स्तर पर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।
2. जेएसडब्लू स्टील का शेयर 758.75 रुपये के स्तर पर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।
3. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर 1,374.25 रुपये के स्तर पर करीब 22 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।
4. देवी लैब का शेयर 3,509.55 रुपये के स्तर पर करीब 57 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।
5. आईटीसी का शेयर 447.05 रुपये के स्तर पर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ।