इंदौर, 10 सितंबर 2023। इंदौर का सांस्कृतिक इतिहास काफी पुराना है, यह आज भी अपनी विरासत को समेटे हुए है। 10 सितंबर 2023 रविवार को संचार नगर कनाडिया रोड इंदौर पर पिछले 3 दशकों से इस विरासत का पालन – पोषण कर रही शास्त्रीय संगीत को समर्पित नृत्यशाला गंधर्व अकादमी की नई शाखा का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में जयपुर घराने के प्रमुख गुरु राजेंद्र गंगानी जी एवं महामहोपाध्याय पद्मश्री डॉ. पुरु दाधिच जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अथिति के रूप में सांसद श्री शंकर लालवानी एवं गुरु सुचित्रा हरमलकर शामिल हुए।
इस मौके पर हर्ष जताते हुए गंधर्व अकादमी की डायरेक्टर सुश्री अग्रवाल ने कहा ” हम पिछले 26 वर्षों से शास्त्रीय संगीत व नृत्य सेवा कर रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम अपनी अकादमी की नई शाखा का उद्घाटन श्री गंगानी जी और पद्मश्री डॉ. पुरु दाधिच जी के सानिध्य में कर रहे हैं। गंधर्व अकादमी ने हमेशा ही इस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, हमारे बच्चे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहे हैं एवं विजेता भी रहे हैं। हमारा यह कोर्स अखिल भारतीय गंधर्व महाविद्यालय मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त है।”