एयर इंडिया को साल 2018-19 में 8,400 करोड़ का काफी बड़ा घाटा हुआ है. बता दें कि एयर इंडिया काफी समय पेचले से ही पैसो की कमी से जूझ रहा है. यह घाटा ऑपरेटिंग कॉस्ट और फॉरेन एक्सचेंज लॉस के चलते हुआ है. एयर इंडिया के इस बड़े घटे में एक नई एयरलाइंस शुरू की जा सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में सफलतापूर्वक चल रही एयर लाइन्स कंपनी स्पाइस जेट का मार्केट कैपिटल महज 7,892 करोड़ रुपए ही है यानी करीब सिर्फ 8,000 करोड़ रुपए से कम में इस कंपनी को करीदा जा सकता है. वहीं एयर इंडिया की कुल आय साल 2018-19 में सिर्फ 26,400 करोड़ रुपए ही रही है.

इसी के चलते एयर इंडिया को किर्ब 4,600 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग लॉस उठाना पड़ा है. दूसरी ओर तेल के दाम बढ़ने और पाकिस्तान के भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने के बाद कंपनी को रोज 3 से 4 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है.

कंपनी के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि “जून की तिमाही में सिर्फ पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने की वजह से एअर इंडिया को 175 से 200 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग लॉस हुआ है.”