एयर इंडिया अपने करोड़ों रुपए के कर्ज में दबी हुई है. जिसके चलते अब एयर इंडिया में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार अगले महीने यानी नवंबर महीने से बोलियां मंगा सकती है. कुछ कंपनियां एयर इंडिया को लेकर अपनी दिलचस्पी भी दिखा चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर इंडिया पर अभी करीब 58 करोड़ रुपए का कर्ज है.
ख़बरों के मुताबिक, कई कंपनियां एयर इंडिया को खरीदने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा चुकी है. जानकारी के मुताबिक, सरकार द्वारा बोली मंगाने के दस्तावेजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस महीने के अंत में या अगले महीने बोलियां मंगाईं जा सकती हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने एयर इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक से पहले एक समीक्षा बैठक भी की थी. मंडल की बैठक अब 22 अक्टूबर को होने वाली है. वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया के कर्मचारी संगठन इस प्रक्रिया का जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस कदम के बाद नौकरी जाने का डर है.