नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने आज अपने मोबाईल ग्राहकों के इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) के अनुभव में सुधार लाने के लिए एक और इनोवेशन प्रस्तुत किया। भारत से विदेश जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय और नियमित तौर पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए, एयरटेल ने टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर इनोवेटिव फीचर्स एवं उत्पाद लांच किये हैं। जो विविध तरह के यात्रियों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करेंगे।

  • रियल टाईम यूसेज़ ट्रैकिंग
  • डेटा का ओवरयूज़ बिल्कुल नहीं
  • सिंगल टच द्वारा आईआर सर्विस इनेबल/डिसएबल करें
  • प्रि-बुक आईआर पैक्स, यूज़ लेटर
  • ग्लोबल पैक्स:  इन पैक्स के द्वारा आप केवल एक क्लिक करके पूरी दुनिया में सुगम यात्रा का आनंद ले सकेंगे। एयरटेल के नए लांच किए गए ग्लोबल पैक्स का विवरण –

ट्रैवल बेसिक्स – प्रिपेड ग्राहकों के लिए ग्लोबल पैक

  • 1199 रु. – 30 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा, भारत एवं मेजबान देश में 100 मिनट इनकमिंग एवं आउटगोईंग कॉल्स, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस।
  • 799 रु. – 30 दिनों तक भारत एवं मेजबान देश के लिए 100 मिनट इनकमिंग एवं आउटगोईंग कॉल्स, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस।
  • ट्रैवल अनलिमिटेड – विदेश में अपनी जीवनश्षैली के साथ जाने के लिए प्रिपेड एवं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ग्लोबल पैक्स (जल्द आ रहे हैं)
  • 4999 रु. – 10 दिन के लिए 1 जीबी/दिन डेटा, अनलिमिटेड इनकमिंग काॅल्स, भारत एवं मेजबान देष को 500 मिनट की आउटगोईंग कॉल्स, अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस।

शाश्वत शर्मा, चीफ मार्केटिंग एवं ब्रांड ऑफिसर ने कहा, ‘‘एयरटेल पर हम ग्राहक का अनुभव बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं। पिछली कुछ तिमाही में हमने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले ग्राहकों की सबसे बड़ी जरूरतों एवं परेशानियों के समाधान के लिए काम किया और इन इनोवेटिव विशेषताओं का विकास किया। इन फीचर्स की सुगम एक्सेस के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर सहज व समझदार यात्रा उपलब्ध हैं, जो संपूर्ण नियंत्रण एवं शक्ति ग्राहकों के हाथों में सौंपती हैं।’’