इंदौर : सल्फर मिल्स लिमिटेड ने हाल ही में अपने पेटेंट कीटनाशक ‘जुड़वा जी’ को मध्य प्रदेश में लॉन्च किया। इस अवसर पर सल्फर मिल्स लिमिटेड के प्रबंध-निदेशक श्री बिमल शाह ने बताया कि, “जुड़वा जी विश्व का पहला ड्राई कैप टेक्नोलॉजी पर आधारित कीटनाशक है, जिसके सभी एक्टिव रसायन एक पॉलीमर कैप्सूल के अंदर सुरक्षित रहते हैं। यह रसायन पौधों की पत्तियों पर उचित समय और उचित मात्रा में पहुचते है, जिससे कि पौधों को कीटों से सुरक्षित रखा जा सके। इस तरह जुड़वा जी पौधों का तना छेदक और कैटरपिलर जैसे कीटों से नियंत्रण करता है।
श्री बिमल शाह ने बताया कि जुड़वा जी एक अद्वितीय संकल्पना है, जिसमें कंपनी की पेटेंट की हुई ड्राई कैप टेक्नोलॉजी दो अलग-अलग कृषिरसायनों के एक साथ छिडकाव को संभव बनाती है। इसके उपयोग से बाज़ार में उपलब्ध अधिक ज़हरीले तरल फॉर्मूलेशन के उपयोग को कम किया जा सकता है, जो कि ज्यादा हानिकारक होते हैं।
जुड़वा जी अलग-अलग प्रकार के कीटों और अलग अलग प्रकार की फसलों पर कारगर है जिसमें धान, कपास, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन के साथ-साथ टमाटर, गोभी, मिर्ची और प्याज की फसलें भी शामिल है। जुड़वा जी पानी में घुलने वाला कीटनाशक है, जिसे 270- 300 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से पानी में घोलकर पौधों पर छिडकाव किया जा सकता है। यह पौधे की पूरी सतह पर बराबर मात्रा में फैलता है और बहुत जल्दी कीटों का नियंत्रण करता है।
जुड़वा जी सुगंधहीन है और ड्राई कैप टेक्नोलॉजी के कारण छिड़काव के समय कम से कम मात्रा में पौधों को लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करता है। और साथ – साथ जुड़वा जी का मिट्टी और पर्यावरण पर कोई दुष्परिणाम भी नहीं होता है। जुड़वा जी का उपयोग नियमित मात्रा में और सही समय पर किया जाना जरूरी है जिससे ज्यादा से ज्यादा फायदा लिया जा सके।
सल्फर मिल्स लिमिटेड ने अब तक जुड़वा जी के लिए 10 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त किए हैं जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, तैवान, और चाइना जैसे देशों के पेटेंट भी शामिल है। कंपनी के पास पूरे विश्व में 800 से अधिक उत्पादों के पंजीकरण का रिकॉर्ड है और भारत में कई सारे उत्पादों की श्रेणियों में यह अग्रेसर कंपनी है। साथ ही कंपनी द्वारा 80 से ज्यादा देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी किया जाता है।
सल्फर मिल्स लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई स्थित है और यह कंपनी तकनीक के आधार पर आधुनिक फसल सुरक्षा और विशेष खाद उत्पाद बनाने और उसके बिक्री में देश की अग्रणी कंपनी है। सल्फर मिल्स लिमिटेड कृषि के लिए सल्फर बनाने वाली महत्वपूर्ण कंपनी है और दुनिया का सबसे बड़ा वाटर डिस्पर्सिबल ग्रेन्यूल्स (WDG) बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी के सभी उत्पाद अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, एशिया और मिडिल ईस्ट में बड़ी मात्रा में निर्यात किए जाते हैं।