नई दिल्ली : भारत में ऑनलाइन मार्केट का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में लोग अमेज़न और फ्लिप्कार्ट से आए दिन खरीदारी करते रहते हैं। ऐसे में ऐमज़ॉन ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, देश में 10 लाख नए रोजगार सृजित होने की है संभावना ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस का भारत दौरा काफी विवादों में है। इसी बीच केंद्र मंत्री पीयूष गोयल के बयान भी चर्चा में बने हुए है। इसी बिच ऐमज़ॉन के मालिक ने आने वाले 5 साल में 10 लाख नई नौकरियों की योजना के बारे में बताया है।
#WATCH Minister of Commerce Piyush Goyal speaks on his reported statement '…it's not as if they (Amazon) are doing a favour to India when they invest a bn dollars.” He says, "..My statement should be seen in context. Investments are welcome but they should be within the law…" pic.twitter.com/VboRq0RYLr
— ANI (@ANI) January 17, 2020
मीडिया रिपोर्ट के द्वारा, ये कंपनी भारत में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि यह रोजगार पिछले 6 साल में उसके निवेश से सृजित हुए 7 लाख से अधिक रोजगार से अलग होगा। इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दोनों शामिल है। साथ ही बता दे कि, एमेजॉन जल्द ही भारत में प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा बनाने जा रही है। जिसके मुताबिक 10 हजार ई-रिक्शा जोड़े जाएंगे, इसकी जानकारी खुद अमेज़न द्वारा दी गई है। साथ ही कंपनी ने सिंगल प्लास्टिक यूज को भी खत्म करने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि पियूष गोयल ने ऐमजॉन द्वारा भारत में एक अरब डॉलर के निवेश पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। उनका कहना है कि, मेरे बयान को ऐसे बताया जा रहा है जैसे मैंने एमेजॉन के खिलाफ कुछ कहा है। मेरे समझ से ई-कॉमर्स को लेकर हर देश का एक कायदा-कानून होता है। उस कायदे-कानून के दायरे में जो भी निवेश आए उसका स्वागत है। आगे उन्होंने ने कहा, भारत के छोटे व्यापारियों के सामने एक अनफेयर कॉम्पिटिशन क्रिएट नहीं होना चाहिए। साथ ही कहा कि एमेजॉन भारत में निवेश कर कोई एहसान नहीं कर रही।
उन्होंने एमेजॉन की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी को इतना बड़ा घाटा कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियों को भारतीय नियमों का अक्षरश- पालन करना होगा। उन्हें कानून में सुराख ढूंढ कर पिछले दरवाजे से भारतीय मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। बता दें कि एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने 1 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया था।