Amazon छोटे स्तर पर अपनी रिटेल स्ट्रैटेजी के तहत किराना बाजार में कदम रखने की योजना बना रही है। कंपनी हजारों किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है ताकि वे इसके प्लैटफॉर्म के जरिए सामान बेच सकें।Amazon खाने के सामान से लेकर सामान्य मर्चेंडाइज तक के विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ेगी। Amazon ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी शॉपएक्स के साथ साझेदारी की है। शॉपएक्स किराना स्टोर्स को बड़े रिटेलर्स और एफएमसीजी कंपनियों से डिजिटल तरीके से जोड़ती है। Amazon ने ऐमजॉनईजी, आई हैव स्पेस, सर्विस पार्टनर प्रोग्राम सहित कई अन्य कदमों से किराना स्टोर सहित छोटे कारोबारियों की भी मदद की है।