मुंबई: लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने संबंधी अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एमवे इंडिया लगातार समुदायों का सहयोग करने के तरीकों और साधनों की खोज कर रहा है और कोविड-19 महामारी के दौरान उन्हें सहायता प्रदान करने के अपने प्रयासों को और तेज किया हुआ है। एमवे इंडिया ने पूरे भारत में 12 एनजीओ पार्टनर्स के परिसरों, दिल्ली में पॉवर ऑफ फाइव न्यूट्रिशन और शिक्षा कार्यक्रम के तहत 9 आंगनवाड़ी केंद्रों, डिंडीगुल जिले के 15 गांवों में सूक्ष्मजीवविज्ञानी संदूषण के स्तर को कम करने के लिए स्वच्छता और कीटाणुशोधन अभियान का संचालन किया है।
एमवे इंडिया के एसोसिएट वाइस-प्रेजिडेंट – वेस्ट देबाशीष मजुमदार ने कहा, “एमवे इंडिया विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए समुदाय का सहयोग करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है। यह मुश्किल दौर न केवल हमारी मजबूती और लचीलेपन की परीक्षा है, बल्कि हमारे लिए सामूहिक प्रयास की ताकत को प्रदर्शित करने का अवसर भी है। हम मानवता और अपने समुदायों की मजबूती से निरंतर प्रेरणा ले रहे हैं तथा लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में मदद करने के अपने उद्देश्य के अनुरूप ही समाज के कमजोर वर्गों को निरंतर सहयोग के लिए उनके अत्यंत आभारी हैं।”
अभूतपूर्व लॉकडाउन अवधि के दौरान, सामाजिक दूरी के मानदंडों के अनुरूप, एमवे इंडिया ने विभिन्न डिजिटल उपकरणों के माध्यम से अपने एनजीओ भागीदारों को प्रशिक्षण, शिक्षा, कौशल विकास के प्रति उनके अभियानों में सहयोग करते हुए और लाभार्थियों के आकलन के संदर्भ में उनकी शिक्षा एवं विकास में निरंतरता को सुनिश्चित करते हुए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाया। एमवे ने आकांक्षा लॉयंस स्कूल ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट को सहायता प्रदान की और विशेष बच्चों के लिए लेखन, रंग भरने, अनुरेखण और साथ ही वंचित बच्चों के निरंतर जुड़ाव और विकास को सुनिश्चित करने के लिए घरेलू कामों में बच्चों की मदद करने संबंधी दिशा-निर्देशों के लिए ऑनलाइन सत्रों का आयोजन किया।
इस मौजूदा वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान एमवे के फाउंडर्स फंडामेंटल्स को एमवे के कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से स्वैच्छिक योगदानों से मजबूती प्रदान की गई। महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में सहयोग करने के लिए एमवे इंडिया ने भी 2.36 करोड़ रुपए का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने अपने एनजीओ पार्टनर्स के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं के लिए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई), जैसे कि दस्ताने, गाउन, शू कवर्स, हेड कवर्स, मास्क, श्वासयंत्र और नेत्र सुरक्षा उपकरण कंपनी के लिए भी रकम मुहैया करवाई। साथ ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के रूप में एमवे इंडिया ने पर्सनल हैंड सैनिटाइजर जैल भी विकसित किया।