#reliencepower #stockmarket #marketnewsरिलायंस पावर को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करोड़ों रुपये का मुनाफा हुआ है।
नई दिल्ली: कभी ‘कंगाल’ हो चुके अनिल अंबानी के दिन अब बहुरने शुरू हो गए हैं। उनकी कंपनी रिलायंस पावर को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करोड़ों रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं पिछली साल समान तिमाही में कंपनी को जबरदस्त नुकसान हुआ था। दिसंबर तिमाही में हुए मुनाफे के बाद गुरुवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी आई। इसके शेयर सुबह-सुबह ही 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए।कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट?
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (दिसंबर तिमाही) के नतीजे जारी किए थे। नतीजों के मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 41.95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कैसा रहा कंपनी का रिजल्ट?
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (दिसंबर तिमाही) के नतीजे जारी किए थे। नतीजों के मुताबिक दिसंबर तिमाही
में कंपनी ने 41.95 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ही मुनाफे में आ गई थी। तब कंपनी ने 2,878.15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 4.6% घटकर 1,852 करोड़ रुपये रह गई। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की आय 1,943 करोड़ रुपये थी। खर्चों में भी 33% की कमी आई है। पिछले साल कंपनी का खर्च 3,167.49 करोड़ रुपये था, जो इस बार घटकर 2,109.56 करोड़ रुपये रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed