नई दिल्ली: आसुस रोग फोन 5 सीरीज की पहली 15 अप्रैल से होने जा रही है। सीरीज के तहत तीन फोन ROG Phone 5, ROG Phone 5 Pro और ROG Phone Ultimate आते हैं। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज है, जिसके टॉप मॉडल में 18 जीबी तक की रैम मिलती है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में Snapdragon 888 प्रोसेसर और 64 MP का रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन की सेल दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

ROG Phone 5 सीरीज की कीमत
आसुस रोग फोन 5 दो वेरिएंट में आता है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। जबकि, असुस रोग फोन 5 प्रो के 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। इसी प्रकार रोग फोन 5 अल्टीमेट 18 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है।

Asus ROG Phone 5 के फीचर्स
स्मार्टफोन में 6.8 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक,  AirTrigger 5 कंट्रोल, और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल-सेल 6,000 mAh बैटरी दी गई है जो कि 65 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Asus ROG Phone 5 Pro और Ultimate के फीचर्स
इन दोनों ही फोन्स के लगभग सभी फीचर्स रोग फोन 5 जैसे ही हैं। हालांकि फर्क सिर्फ डिस्प्ले, रैम व स्टोरेज का है। ROG Phone 5 Pro स्मार्टफोन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ROG विजन कलर PMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, ROG Phone 5 Ultimate स्मार्टफोन 18 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें ROG विजन मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले दिया गया है।