नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज भारत में अपनी Audi A4 का सबसे सस्ता वैरिएंट्स audi a4 premium लॉन्च कर दिया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 39,99,000 रूपये है। बता दें कि Audi A4 अपने पांचवे जनरेशन में नए डिजाइन और दमदार 2.0 लीटर पेट्रोल इंजिन के साथ आती है। इसका इंजन 190 hp का मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Audi A4 Premium की इक्विपमेंट लिस्ट में शामिल हैं: सिग्नैचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लाइट्स, ग्लास सनरूफ, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस, वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट, पार्किंग ऐड प्लस और रियर व्यू कैमरा, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, सिंगल ज़ोन डीलक्स ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 25.65 से.मी. सेंट्रल एमएमआई टच स्क्रीन, कलर डिस्पले वाला ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, एम्बियेंट लाइटिंग- सिंगल कलर, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, एल्युमिनियम एलिप्स में इनलेज, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, ऑटो फोल्डिंग और एंटी-ग्लेयर के साथ हीटेड एक्सटीरियर मिरर्स, लेदर/ लेदरेट अपहोल्सटरी, फ्रंट सीट्स के लिये 4-वे लुंबर सपोर्ट, ऑटोमैटिक एंटी-ग्लेयर एक्शन के साथ फ्रेमलेस इंटीरियर मिरर्स, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल।
Audi A4 के ट्रिम्स : Audi A4 अब भारतीय बाजार में तीन ट्रिम्स में आती है। इनमें, Premium, Premium Plus और Technology शामिल हैं।
Audi A4 के कलर वैरिएंट्स : Audi A4 भारतीय बाजार में 5 एक्सटीरियर और दो इंटीरियर रंगों में आती है।
Audi A4 के वैरिएंट्स की कीमतें : Audi A4 Premium वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39,99,000 रूपये है। वहीं, इसके Premium Plus वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 43,69,000 रूपये है। जबकि, Technology वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 47,61,000 रूपये है।
इस पेशकश पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी ए4 को जनवरी में लॉन्च के बाद से ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है- यह कार ऐतिहासिक रूप से अपने ब्रांड के लिये एक वॉल्यूम सेलर रही है। आज हम साल 2021 में अपने ब्रांड को मिली सफलता को यादगार बनाने के लिये नया वैरिएंट ऑडी ए4 प्रीमियम पेश करते हुए खुश हैं। यह जश्न मनाने का वक्त है और सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हम अपने ग्राहकों को चुनने के लिये तीन ट्रिम लेवल्स दे रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इससे लगातार बढ़ रही ऑडी फैमिली को और भी ज्यादा ग्राहक मिलेंगे।”