नई दिल्ली। सुस्ती के दौर से गुजर रहे ऑटो सेक्टर को अब भी राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। दरअसल, नवंबर माह में ऑटो इंडस्ट्री की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही अप्रैल से नवंबर के दौरान बिक्री लगभग 16 फीसदी कम हो गई है। साथ ही इस अवधि में प्रोडक्शन में भी 13.75 फीसदी की कमी आई है। इन आंकड़ों के बीच, ऑटो सेक्टर के शेयर भी करीब 1 फीसदी तक टूटे हैं।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों की माने तो नवंबर में कुल 17,92,415 वाहन बिके हैं। जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2,038,007 वाहनों की बिक्री हुई थी। वहीं नवंबर में 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 2,63,773 यात्री वाहन बिके हैं। जबकि नवंबर, 2018 में 2,66,000 यात्री वाहन बिके थे।

10.83 फीसदी घटी कारों की बिक्री

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री में 10.83 फीसदी की गिरावट आई है, नवंबर में 1,60,306 कारें ही बिक पाई है, जबकि नवंबर, 2018 में 1,79,783 कारें बिकी थी। इसी तरह मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 14.87 फीसदी की गिरावट के साथ 8,93,538 इकाई पर पहुंच गई है, जो पिछले साल की समान अवधि में 10,49,651 इकाई थी।

इसके अलावा दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 14.27 फीसदी घटकर 14,10,939 इकाई रह गई, जो नवंबर 2019 में 16,45,783 इकाई थी। इसी तरह कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 14.98 फीसदी घटकर 61,907 इकाई रह गई।