रियल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत है। मैजिकब्रिक्स पर ट्रैफिक और मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिशों के तहत आयुष्मान खुराना और कृति सैनन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
टॉप पर होने के कारण मैजिकब्रिक्स हमेशा कंज्यूमर्स की दिलचस्पी जानने में आगे रहती है। 10 लाख से अधिक एक्टिव प्रॉपर्टी लिस्टिंग और देश में 16,000 से अधिक लोकेलिटी तक पहुंच के साथ मैजिकब्रिक्स ने बायर्स और सेलर्स के पसंदीदा ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत की है। मैजिकब्रिक्स पर लिस्टेड प्रॉपर्टीज में से 58 पर्सेंट बिक्री और 42 पर्सेंट रेंट के लिए हैं।