बैंक: आम जन को और राहत देती हुई नज़र आ रही हैl बैंक लेकर आई है नए ग्राहकों के लिए सरल प्रक्रिया. बैंक खाता खोलने के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया डिजिटल KYC के जरिए होगी. यह प्रक्रिया ग्राहकों के लिए सरल और सुरक्षित होगी. इस संबंध में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के CEO ने जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा, ‘‘मोबाइल कनेक्शन देने के लिए डिजिटल केवाईसी टेलिकॉम सेक्‍टर में सफल है. बैंक खातों में भी अगर किसी के पास आधार, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस हैं, वह टेलिकॉम सेक्‍टर की तरह डिजिटल KYC का विकल्प अपना सकता है.’’ उन्‍होंने आगे कहा कि डिजिटल केवाईसी के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई है, वह इसे सुगम, सुरक्षित और धोखाधड़ी मुक्त बनाता है. CEO ने कहा कि डिजिटल केवाईसी से उन लोगों के लिए प्रक्रिया सरल होगी जो बैंक खाता खोलने के लिए अपनी आधार संख्या साझा नहीं करना चाहते.