रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लेन-देन के लिए रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) की समयसीमा में बदलाव किया हैl जो लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर हैl ये बदलाव 26 अगस्त, सोमवार से लागू होगाl फिलहाल ग्राहकों के लेन-देन के लिए यह सुविधा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती हैl इसका फायदा यह होगा कि ग्राहक 1 घंटा पहले आरटीजीएस के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकेंगेl

इसका उपयोग मुख्यत: बड़ी राशि को ट्रांसफर करने के लिए होता हैl इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं हैl बीते दिनों आरबीआई ने इस सुविधा पर लगने वाले चार्ज को हटा दिया थाl रविवार और छुट्टी वाले दिनों में RTGS की सर्विस उपलब्ध नहीं होती हैl