नई दिल्ली। भारत में कारों की सेल भले घटी हो, लेकिन भारत में तैयार कारों की बाहरी देशों यानी विदेशों में अच्छी डिमांड है और यही वजह है कि मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स समेत अन्य कंपनियों की कार की एक्सपोर्ट रिपोर्ट अच्छी आई है। अक्टूबर 2021 की कार एक्सपोर्ट रिपोर्ट देखें तो मारुति सुजुकी की 3 कारें सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हुई टॉप 5 कारों में से हैं।
भारत में बनी कारों अक्टूबर एक्सपोर्ट रिपोर्ट देखें तो टॉप पोजिशन पर मारुति सुजुकी की धांसू सिडैन Maruti Dzire की कुल 5,636 यूनिट बिकी, जो कि 546 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। दूसरे नंबर पर रही Maruti Baleno की कुल 5,016 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। तीसरे नंबर पर Maruti Swift रही, जिसकी 3,977 यूनिट विदेशों में भेजी गईं। चौथे नंबर पर रही Kia Seltos की कुल 3,027 यूनिट अक्टूबर में एक्सपोर्ट की गई। Nissan Sunny की कुल 2,356 यूनिट एक्सपोर्ट की गई।
अक्टूबर 2021 में भारत में बनीं जिन कारों की विदेशों में बंपर डिमांड रहीं, उनमें टॉप 20 कारों में टॉप 5 के बाद ये कारें प्रमुख हैं :
ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna)- 1797 यूनिट
मारुति जिम्नी (Maruti Jimny)- 1762 यूनिट
ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta)- 1662 यूनिट
होंडा सिटी (Honda City)- 1541 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)- 1287 यूनिट
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)- 1104 यूनिट
फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento)- 1014 यूनिट
किआ सॉनेट (Kia Sonet)- 974 यूनिट
ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 Nios)- 920 यूनिट
मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga)- 817 यूनिट
ह्यूंदै औरा (Hyundai Aura)- 791 यूनिट
मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)- 762 यूनिट
जीप कंपस (Jeep Compass)- 660 यूनिट
निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)- 638 यूनिट
महिंद्रा केयूवी100 (Mahindra KUV100)- 545 यूनिट।