वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSME के अब तक के सभी लंबित GST रिफंड का भुगतान 30 दिन के भीतर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) को शुक्रवार को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में रिफंड मामलों को 60 दिन के भीतर निपटा दिया जाएगा. MSME के रिफंड आवेदन करने के 60 दिन के भीतर उनको भुगतान किया जाएगा. उन्होंने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. सीतारमण ने कहा कि यू. के. सिन्हा समिति की सिफारिशों पर 30 दिन के भीतर फैसला लिया जाएगा. ये सिफारिशें एमएसएमई के लंबित पड़े भुगतानों, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, कर्ज की आसान उपलब्धता से जुड़ी हैं. सरकार एकल परिभाषा की ओर बढ़ने के लिए MSME अधिनियम में संशोधन पर भी विचार करेगी. यह क्षेत्र नौकरियां देने वाला सबसे बडा क्षेत्र है.