मुंबई। एशियाई बाजार से मिले बेहतर संकेत और भारतीय कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों के बल पर भारतीय शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल देखा गया है। कारोबारी सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 188 अंक चढ़कर 41788 अंकों पर खुला, जबकि निफ्टी 40 अंकों की बढ़त के साथ 12296 अंकों पर खुला।
इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 147 अंक बढ़कर 41600 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 41 अंक चढ़कर 12257 अंक पर बंद हुआ था।