नई गोल्ड स्टार रेट्रो में मिलेगी

नई दिल्ली। फेमस ब्रिटिश कंपनी BSA मोटरसाइकिल की वापसी हो गई है। महिंद्रा ग्रुप के क्लासिक लीजेंड्स ने BSA मोटरसाइकिल की राह आसान बनाई है। BSA गोल्ड स्टार का नाम 50 और 60 के दशक में सम्मान से लिया जाता था। 1938 और 1963 के बीच BSA कंपनी की मोटरसाइकिल का दबदबा था। उस समय इसके 350 cc और 500 cc के बीच कई वैरिएंट मिलते थे।

महिंद्रा ग्रुप के क्लासिक लीजेंड्स ने दिया नया जीवन : महिंद्रा ग्रुप के क्लासिक लीजेंड्स ने BSA मोटरसाइकिल के अधिकार खरीदे हैं। इसके बाद इस विंटेज बाइक को फिर से सड़कों पर उतारा गया है। BSA गोल्ड स्टार के 2022 मॉडल में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसका लुक एक हद तक पहले जैसा ही है। इसमें नए फीचर जोड़े गए हैं। इसमें 650cc सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन मिल सकता है।

बर्मिंघम में किया जा रहा प्रोडक्शन : न्यू BSA मोटरसाइकिल को यूके में ही डिजाइन किया गया है, इसका प्रोडक्शन भी बर्मिंघम  में किया जा रहा है। क्लासिक लीजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने इस बारे में बताया है कि नई BSA मोटरसाइकिल को यूके में बनाया गया है। अनुपम ने कहा, ‘हमने BSA मोटरसाइकिल के ग्राफिक्स, साइज और कलर को बड़ी सावधानी से चुना है।

यूके सरकार ने दी बड़ी मदद : क्लासिक लीजेंड्स ने BSA गोल्ड स्टार मोटरसाइकिल को बर्मिंघम में ही बनाने की योजना बनाई गई है, जो कि इस ब्रांड का अपना पहला घर है। कंपनी ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए, गोल्ड स्टार मोटरसाइकिल बनाने के लिए कोवेंट्री में एक टेक्नोलॉजी सेंटर शुरू किया है, जिसमें ब्रांड यहां इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने पर भी काम कर रहा है। कंपनी प्रदूषण रहित मोटरसाइकिलों को बनाने का प्लान बना रही है, जिसे प्रमोट करते हुए यूके सरकार ने कंपनी को 4.6 मिलियन पाउंड की सहायता दी है।

भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई मोटरसाइकिल : बाइक सेगमेंट में दबदबा बनाने के लिए महिंद्रा दमदार मोटरसाइकिल की एक रेंज लेकर आ रही है, इसमें पुरानी क्लासिक स्टाइल के मौजूदा समय के तमाम मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे। बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में कंपनी की एक अपकमिंग मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बाइक की डिजाइन के बारे में खुलासा नहीं हो पाया था, दरअसल इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह ढंककर रखा गया था। ऐसा कहा जा रही है कि ये BSA मोटरसाइकिल का इंडियन वैरिएंट हो सकता है।

बड़ा इंजन देगा हैवी लुक : इसके इंजन के साथ कुछ दूसरी पार्ट्स की जानकारी जरुर सामने आई है। इस बाइक में एक बड़ा सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसके फ्रंट में दोनों तरफ ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके व्हील में स्पोक दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क भी दिया गया है।

साल 2016 में महिंद्रा ने खरीदे अधिकार : साल 1861 में बर्मिंघम के स्मॉल हीथ में BSA मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग की गई थी। वहीं BSA ने अपनी पहली मोटरसाइकिल बनाने का काम 1910 में शुरू किया था । इस कपनी ने साल 1960 तक पूरी दुनिया में धाक जमा ली थी। हालांकि इसके बाद ये मार्केट में कंपीट नहीं कर पाई और साल 1972 में कंपनी ने प्रोडक्शन बंद कर दिया था। साल 2016 में महिंद्रा ने जावा और BSA के कंट्रोलिंग स्टेक खरीदे और कंपनी को फिर से स्टेंड करने का फैसला लिया।