देश में आज टेलिकॉम कंपनी आपस में दंगल कर रही थी इस बीच मैदान में BSNL भी आ गया. जोरदार आफर लेकर आया BSNL. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने एनुअल प्लान के साथ अमेज़न प्राइम Amazon Prime का मुफ्त Subscription देगी. सज्ञान में आया है की सर्विस 399 रुपये और इससे ऊपर के सालाना ब्रॉडबैंड Plan के साथ दिया जाएगा. ग्राहकों को एक साल के लिए ये प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इससे पहले BSNL प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन 499 रुपये से ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दे रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 399 रुपये वाले के साथ भी देने की बात कही है. इसके अलावा आपको बता दें BSNL ग्राहकों को सालाना ब्रॉडबैंड प्लान्स पर कैशबैक का ऑफर भी दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 25% तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
बीएसएनएल- एक साल की अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 है. इसमें प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, फ्री प्रोडक्ट शिपिंग और दूसरों से पहले एक्सक्लूसिव डील्स का ऐक्सेस दिया जाता है.