#stockmarket #bitcoin #money #trading #forextrader #investment #wallstreet #stocks #entrepreneur #forex #trader #investor #investing #cryptocurrency #invest #business #daytrader #binaryoptions #forexsignals #profit #success #finance #wealth #makemoneyonline #forexlifestyle #forextrading #motivation #millionaire #entrepreneurship #daytrading

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार, 1 फरवरी को 2025 को बजट पेश करेंगी। आमतौर पर शेयर और कमोडिटी बाजारों में शनिवार के दिन छुट्टी रहती है। निवेशकों के मन में यह सवाल है कि इस हफ्ते शनिवार के दिन बजट पेश होगा तो क्या बाजार खुले रहेंगे या नहीं? बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने सर्कुलर जारी कर बताया है कि बजट के दिन बाजार खुले रहेंगे।

बजट के दिन BSE, NSE में होगी ट्रेंडिंग

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2025, शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के चलते शेयर बाजार में पूरे दिन ट्रेडिंग सेशन होगा। 1 फरवरी को ट्रेंडिंग सत्र सामान्य बाजार समय के अनुसार होगा, इक्विटी बाजार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे।

इससे पहले भी शनिवार के दिन बजट पेश होने पर स्टॉक एक्सचेंज ने ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया है। उदाहरण के लिए, 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के दौरान भी शेयर बाजार शनिवार को खुले रहे थे और ट्रेडिंग जारी रही थी।

MCX पर 1 फरवरी को विशेष ट्रेडिंग सेशन, सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा कारोबार

भारत की प्रमुख कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट एक्सचेंज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) शनिवार, 1 फरवरी 2025 को एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेगा। यह केंद्रीय बजट पेश होने के कारण किया जा रहा है, ताकि बाजार के निवेशकों को रियल-टाइम रिस्क मैनेजमेंट और हेजिंग में मदद मिल सके। इस दिन ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी।