नई दिल्ली। अमेरिका की एक अदालत के फैसले से एडटेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बैजूस (Byju’s) को बड़ा झटका लगा है। डेलावेयर के सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ऋण समझौते के तहत बैजूस ने 1.5 अरब डॉलर के ऋण भुगतान में चूक की थी जिससे ऋणदाताओं को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है।
इस फैसले से ऋणदाताओं को बैजूस की अमेरिकी संपत्तियों खास तौर पर बैजूस अल्फा इंक सहित अन्य संपत्तियों का नियंत्रण अपने हाथों में लेने और कंपनी से पूरा कर्ज वसूलने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए ऋणदाताओं ने टिमोथी पोल को बैजूस के अल्फा इंक का एकमात्र निदेशक नियुक्त किया है।
ऋणदाताओं ने अपने बयान में कहा, ‘हम इसका स्वागत करते हैं कि डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में उस बात की पुष्टि की जिसे हम हमेशा से जानते थे। बैजूस ने जानबूझकर और ऋण समझौते का उल्लंघन किया और भुगतान में चूक की। अदालत का यह फैसला इसकी पुष्टि करता है कि बैजूस ने चूक की थी, जिसे बैजू रवींद्रन और ऋजु दोनों ने व्यक्तिगत तौर पर जानते थे क्योंकि उन्होंने अक्टूबर 2022 से जनवरी 2023 तक बैजूस की ओर से ऋण समझौते में कई संशोधनों पर हस्ताक्षर किए थे।’
बैजूस ने कहा कि डेलावेयर अदालत द्वारा दिए गए फैसले का भारत में चल रही कानूनी कार्यवाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। डेलावेयर की अदालत ने शेल कंपनी बैजूस अल्फा इंक के निदेशक के रूप में उनके एक नामांकित व्यक्ति की वैधता पर चांसरी अदालत के एक फैसले को बरकरार रखा है। बैजूस ने कहा डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुष्टि की गई है, ऋणदाता ने जिस तरह से टर्म लोन की वसूली में तेजी लाई और बैजूस की अल्फा इंक का नियंत्रण लेने की कवायद की वह समझौते के तहत प्रदत्त अधिकारों के तहत ही था।
डेलावेयर अदालत में जिस मामले की सुनवाई हुई वह बैजूस की मूल कंपनी थिंक ऐंड लर्न बी द्वारा 1.5 अरब डॉलर के कर्ज की गारंटी से संबंधित था। कानून के विशेषज्ञों ने कहा कि डेलावेयर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने पुष्टि की है कि बैजूस ने 1.5 अरब डॉलर के ऋण भुगतान में चूक की है। लॉ फर्म टेकलेजिस एडवोकेट्स ऐंड सॉलिसीटर्स में मैनेजिंग पार्टनर सलमान वारिस ने कहा कि इससे ऋणदाताओं को कार्रवाई करने का अधिकार मिल गया है और उन्हें अमेरिका में बैजूस की संपत्ति (अल्फा इंक) को अपने नियंत्रण में लेने और ऋण भुगतान की मांग करने की अनुमति मिल गई है।