नई दिल्ली। इंडिया बाइक वीक 2021 में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने CB300R का BS6 मॉडल से पर्दा उठा दिया है। अपडेटेड CB300R को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा और जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसे ब्रांड के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से रीटेल किया जाएगा। इसके अलावा जापानी टू-व्हीलर मेनिफेक्चरर ने Honda H’Ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन को भी लॉन्च किया है।
कंपनी की योजना मार्च 2022 तक अपने बिगविंग नेटवर्क को 88 से बढ़ाकर 100 आउटलेट करने की भी है। CB300R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें 286सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन मिलेगा जो 8000 आरपीएम पर 30.4 पीएस की पावर जेनरेट करेगा। भारत में CB300R BS4 मॉडल की कीमत 2.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक से है जिसकी कीमत 2.58 लाख रुपए से 2.89 लाख रुपए के बीच है।
Harley-Davidson Sportster S बाइक लॉन्च : हार्ले डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत में अपनी नई बाइक Harley-Davidson Sportster S को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। लिक्विड-कूलिंग, डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट और वेरिएबल वॉल्व टाइमिंग जैसी तकनीक के साथ, स्पोर्टस्टर एस कंपनी की सबसे एडवांस क्रूजर बाइक्स में से एक है।
इस बाइक की बिक्री कंपनी पहले से इंटरनेशनल मार्केट में कर रही है। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका 1250 सीसी का लिक्विड कूल्ड, वी-ट्विन इंजन है। यही इंजन कंपनी की Pan America 1250 एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल में भी दिया गया है। इंजन 119.3bbhp की पावर और 127.4Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह आधुनिक इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से भी लैस है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.0 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है। इससे ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्ट किया जा सकता है और नेविगेशन की सुविधा का लाभ भी लिया जा सकेगा। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। बाइक में चार राइडिंग मोड्स- रोड, स्पोर्ट्स, रेन और कस्टम मिलते हैं। इसमें कॉर्नरिंग एन्हांस्ड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (C-ABS) मिलता है जो मोटरसाइकिल के लीन एंगल को ध्यान में रखता है।