केन्द्र सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को त्यौहारी सीजन से पहले बड़ा तोहफा दिया है। जिसके चलते पीएफ पर ब्याज दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को त्यौहारी सीजन से पहले बड़ा तोहफा  दिया है। जिसके चलते पीएफ पर ब्याज दर में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जिसके तहत अब वित्त वर्ष 2019-19 के लिए 8.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार के इस ऐलान के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा।

हांलाकि, ईपीएफओ के लिए फैसले लेने वाले शीर्ष निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की ओर से बीते वित्त वर्ष के लिए फरवरी 2019 में 8.65 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी गई थी। लेकिन ये प्रस्ताव मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय में अटका हुआ था।

बता दे कि श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने पिछले मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि त्योहारी सीजन शुरू होने से पूर्व EPFO के 6 करोड़ से अधिक सदस्यों को 2018-19 के लिए जमा राशि पर 8.65 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।