इंदौर: 16 दिवसीय खादी बाज़ार प्रदर्शनी में रविवार को करीब 1 लाख लोग इस प्रदर्शनी को देखने पहुंचे l जहाँ लोगों को छत्तीसगढ़ का कोसा, पश्चिम बंगाल के हाथ की बनी चटाई के परदे, केप विशेष रूप से पसंद आए l साथ ही खादी ग्रामोद्योग द्वारा कुटीर उद्योग और लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहाँ पर उन उत्पादों के स्टाल्स भी लगे है जो अपना उद्योग घर और बहुत छोटे स्तर पर चला रहे है l यह एक प्लेटफार्म है जहाँ वे अपने उत्पादों को मार्केट कर सकते है l लेडीज़ ऑउटफिट जैसे कुर्ता, प्लाजो, सलवार, इत्यादि आकर्षण का केंद्र बने ।

प्रदर्शनी के संयोजक श्री पंकज दुबे ने बताया कि “यह प्रदर्शनी 22 फरवरी से शुरू हुई और दो दिन में ही इसको बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और आगे भी इसकी उम्मीद है l यहां पर देश के कई प्रांतों के खादी और ग्रामोद्योगी उत्पाद लोगों का मन मोह लेंगे। इको फ्रेंडली क्लॉथ के नाम से लोकप्रिय खादी में विभिन्न वेरायटी अनेक रेंज में उपलब्ध है। खादी ग्रामोद्योगी संस्थाएं कम पूंजी में लाखों ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, महराष्ट्र, पंजाब, गोवा, असाम, कोलकत्ता  अर्थात पुरे देश से  कारीगर बुलाए गए है जो शहरवासियो को अपने उत्पादों से प्रभावित कर रहे है l