मुम्बई। आज मंगलवार यानी 23 मार्च 2021 को शेयर बाजार में तेजी का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 280.15 अंक की तेजी के साथ 50051.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 78.40 अंक की तेजी के साथ 14814.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,173 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,663 शेयर तेजी के साथ और 1,294 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 216 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 72.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
श्री सीमेंट का शेयर करीब 1446 रुपये की तेजी के साथ 28,400.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर करीब 172 रुपये की तेजी के साथ 6,900.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
देवी लैब का शेयर करीब 87 रुपये की तेजी के साथ 3,493.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 37 रुपये की तेजी के साथ 1,505.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 990.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
आईओसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 96.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 331.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ओएनजीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 107.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
पॉवर ग्रिड का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 219.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गेल का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 134.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।