इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) ने आज एक नई रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार 2021 के अंत तक भारतीय सॉफ्टवेयर मार्केट ( 7.6 बिलियन डॉलर) 56 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। भारत का सॉफ्टवेयर मार्केट 2020 में लगभग 52 हजार करोड़ रुपए (7 बिलियन डॉलर) आंका गया था, जो कि 2019 की तुलना में साल-दर-साल (YoY) 13.4 % ज्यादा है।
एशिया में भारत की हिस्सेदारी 17.5% रही
2020 में पूरे एशिया/प्रशांत (जापान और चीन को छोड़कर) (APEJC) में सॉफ्टवेयर मार्केट में भारत की हिस्सेदारी 17.5% थी। माइक्रोसॉफ्ट,ओरेकल और SAP जैसी सॉफ्टवेयर कंपनी साल 2020 के दौरान भारतीय मार्केट में सबसे आगे रहीं।
अगले 4 साल में 11.6% की ग्रोथ का अनुमान
IDC का अनुमान है कि भारत का समग्र सॉफ्टवेयर मार्केट 2020 से 2025 तक 11.6% की कंपाउंड सलाना ग्रोथ (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय इंटरप्राइजेज टेक्नोलॉजी में निवेश करना जारी रखेगा जो उन्हें ऑपरेशन करने में सुधार होगा और कर्मचारी की काम करने की कैपासिटी में सुधार के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगा और बदले में बिजनेस को गति मिलेगी।
IDC को उम्मीद है कि प्लेटफॉर्म-एज-ए-सर्विस (PaaS) और सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (SaaS) मार्केट के सभी सॉफ्टवेयर मार्केट में 2020 में 36.8 %से बढ़कर 2025 में 57.1 % हो जाएगा।
IT और सेल्स सेक्टर में इंक्रीमेंट सामान्य से ज्यादा
रिपोर्ट के मुताबिक महामारी से कारोबार में IT का महत्व बढ़ा है। वहीं, लॉकडाउन के बाद से सेल्स वाली जॉब की हायरिंग बढ़ी है। यह रिपोर्ट अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में 17 सेक्टरों के 2,63,000 प्रोफाइल्स के एनालिसिस पर तैयार की गई है।