- एयरटेल व जियो ने लांच किया नया प्लान
बिजनेस न्यूज। ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनी ने सस्ते प्लान लेकर आई है ताकि ग्राहक उसका फायदा ले सकें। एयरटेल व जियो ने 250 रुपए से कम कीमत में प्री-पेड प्लान निकला है।एयर टेल ने 149 रुपए का प्लान लेकर आए है। इस प्लान में उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 2GB का डाटा मिल रहा है। प्लान में 300 एसएमएस का फायदा भी मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। वहीं179 रुपए वाला प्लान उपभोक्ता लेता है तो उसके लिए इस प्लान में बीमा भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से 2 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। वहीं 219 रुपए वाले प्लान में प्रतिदिन 1जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। 249 रुपए वाले प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आने वाले इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी।
डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
जिया ने 149 रुपए के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा के साथ जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही जियो से नॉन जियो नंबर पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 एसएमएस और प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। 149 रुपए वाले प्लान में उपभोक्ता को 24 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और माय ऐप्स की सुविधा मिलती है। 199 रुपए वाले प्लान में आपको जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगी। वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट देगी। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। 249 रुपए वाले प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट देगी। इस प्लान के तहत जियो-टू-जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इस प्लांस में जियो के प्रीमियम एप्स को मुफ्त में इस्तेमाल भी कर सकेंगे।इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी।