नई दिल्ली। इस महीने Datsun India (डैटसन इंडिया) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट (car discount offers) दे रही है। दरअसल, कई कार कंपनियां साल के आखिरी महीने में अपने स्टॉक को खाली करने में लगी हैं। इसी कड़ी में Datsun भी शामिल है। कंपनी की तरफ से इस महीने Datsun redigo, Datsun GO Plas पर भारी छूट दी जा रही है।
Datsun RediGo : डैटसन रेडीगो की खरीद पर इस महीने ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की तरफ से इस पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को इस पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Datsun GO Plus की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,97,800 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 4,95,600 रुपये तक जाती है।
डैटसन गो : इस महीने डैटसन गो पर ग्राहकों को कुल 40000 रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। इसके तहत ग्राहकों को इस गाड़ी पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। डैटसन गो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4,02,778 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6,51,238 रुपये तक जाती है।
डैटसन गो प्लस : इस महीने डैटसन गो प्लस की खरीद पर ग्राहकों को कुल 40,000 रुपये तक बचत होगी। कंपनी की तरफ से दिए ज रहे ऑफर के तहत ग्राहकों को इसकी खरीद पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 20,000 रुपये तक की बचत होगी।