नई दिल्ली। सुस्ती के दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस की वजह से बड़ा झटका लगा है। इसी के चलते रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2020 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ अनुमान को और घटा दिया। मूडीज ने यह अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है।
साथ ही मूडीज ने 2021 में जीडीपी बढ़त के अनुमान को भी 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि कोरोना वायरस का असर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर दिखाई दे रहा है। इस वजह से भारत की विकास दर में भी कमी आ सकती है। एजेंसी का कहना है कि भारत में अब सुधार की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
वहीं मूडीज ने इस साल चीन की ग्रोथ रेट अनुमान को भी घटाकर 5.2 फीसदी और 2021 के लिए 2.4 फीसदी कर दिया है। मूडीज ने कहा कि कोरोना वायरस के कहर का चीन की अर्थव्यवस्था के लिए नकारात्मक असर होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण अब तक 1750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65 हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।