इंदौर: ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु माय एफएम द्वारा चलाए जा रहे आईशर प्रेजेंट्स माय एफएम देखता है का शुभारम्भ इंदौर पुलिस कमिश्नर श्री हरीनारायणचारी मिश्र और आइशर ग्रुप ऑफ़ फाउंडेशन के जे. पी वर्मा वाइस प्रेसिडेंट आफ्टर मार्केट वी. इ कमर्शियल विहिकल द्वारा फीता काटकर किया गया।
शुभारम्भ होने के साथ ही शहर की जनता भी इस मुहिम से जुड़ ट्रेफिक जॉकी बन शामिल हो रही है और पलासिया चौराहे पर लगे स्टूडियो की भव्यता और स्टूडियो में ट्रैफिक निरक्षण के लिए उत्तम व्यवस्था को देखकर माय एफएम की पूरी टीम की तारीफ़ कर रही है।
इस महाअभियान का हिस्सा बनने के लिए पलासिया चौराहे पर माय एफएम स्टुडियो संपर्क कर ट्रैफिक को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं और इंदौर शहर के ट्रैफिक सुधार में माय एफएम के साथ कदम से कदम मिला सकते हैं।
5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में कई कॉलेज के छात्र, एनजीओ और कई प्रमुख संस्थाएं जुड़ेंगी। साथ ही इंदौर की कई जानी मानी हस्तियां भी माय एफएम की इस अनूठी पहल में हिस्सा लेंगी एवं माय एफएम के आरजे विनि, नवनीत और ऐश्वर्या से अपने विचार साझा करेंगी।
आप भी पलासिया चौराहा पहुंच, ट्रेफिक जॉकी बन सकते हैं, संकल्प लें कि इंदौर अब टू व्हीलर पर हेलमेट पहनेगा, कार में सीट बेल्ट लगाएगा, अपनी वाहन की रफ़्तार को तेज़ कर ज़िन्दगी की रफ़्तार को धीमा नहीं करेगा और स्वच्छता के साथ ही इंदौर को ट्रेफिक में भी एक नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा|
इसी विचार के साथ माय एफएम देखता है सीज़न 2 से जुड़े और निभाए एक जिम्मेदार नागरिक होने की अपनी भूमिका में शामिल होने के लिए आप आमंत्रित हैं.