भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान माइक्रोसॉफ्ट सीईओ (Microsoft CEO) ने भारत में कंपनी के विस्तार और इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रमुख मुद्दों में एआई (AI), क्लाउड सर्विस से लेकर इनोवेशंस तक शामिल रहे. सोमवार को हुई इस मुलाकात के बाद सत्या नडेला ने एक्स पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. तो वहीं PM Modi ने भी एक पोस्ट में इस मुलाकात में शामिल मुद्दों के बारे में बताया. इसके साथ ही मंगलवार सत्या नडेला ने देश में 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान भी किया.

AI के तमाम पहलुओं पर चर्चा

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला ने सोमवार को PM Modi के साथ मुलाकात कर भारत में कंपनी की निवेश योजनाओं और एआई के तमाम पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने भारत को AI सेक्टर में अग्रणी बनाने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुकता व्यक्त की. Satya Nadella ने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद. हम भारत को AI First बनाने की हमारी प्रतिबद्धता और देश में हमारे लगातार विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस AI Platform बदलाव से हर भारतीय को लाभ मिल सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *