-सस्ते में इन प्रीमियम फोन्स को खरीदने का है मौका
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग सेविंग डेज (Flipkart Big Saving Days) सेल का आज आखिरी दिन है। इस मोबाइल सेल की शुरुआत 16 दिसंबर से हुई थी। इस सेल में एक या दो नहीं बल्कि काफी संख्या में मोबाइल फोन्स मौजूद हैं, जिन पर आकर्षक डील और ऑफर दिए जा रहे हैं। आज हम आपको यहां कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर और सस्ती नो-कॉस्ट ईएमआई तक दी जा रही हैं।
Infinix Hot 11s
कीमत – 10,499 रुपये
इनफिनिक्स हॉट 11एस स्मार्टफोन पर एक्सिस बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक और एसबीआई की तरफ से 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा डिवाइस पर 9,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 364 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी। इनफिनिक्स हॉट 11एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक का मिड रेंज का प्रोसेसर मिलेगा।
Realme 8i
कीमत – 13,999 रुपये
रियलमी 8आई स्मार्टफोन 12,750 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 486 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध है। इस डिवाइस पर एसबीआई की तरफ से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। रियलमी 8आई में 6.6 इंच का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Moto G60
कीमत – 16,499 रुपये
मोटो जी 60 मोटोरोला का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.78 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 32 जीबी का सेल्फी कैमरा और 6 जीबी की रैम मिलेगी। अब ऑफर्स की बात करें तो मोटो जी 60 स्मार्टफोन पर 10 प्रतीशत तक की छूट और 5,500 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इस फोन को 572 रुपये प्रति माह की ईएमआई से खरीदा जा सकेगा।
Google Pixel 4a
कीमत – 27,999 रुपये
एसबीआई बैंक की तरफ से गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत से लेकर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर एक्सिस बैंक की तरफ से पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन में 5.81 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3,140 एमएएच की बैटरी मिलेगी।