बेंगलुरु: डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल ने स्थानीय विनिर्माताओं को रिटेलरों से जोड़ने के लिए अपना परिचालन शुरु किया है। टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पूरा होलसेल मार्केटप्लेस बड़ी आसानी से उनकी पहुंच में आ जाएगा।
यह बी2बी डिजिटल प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के जरिए रिटेलरों के लिए सुविधापूर्वक उपलब्ध है। इसका लक्ष्य है दो महीनों में 300 से अधिक रणनीतिक साझेदारों को अपने साथ जोड़ना और 2 लाख से ज्यादा लिस्टिंग तक पहुंचना। इसके अतिरिक्त, आगामी दिनों में यह प्लेटफॉर्म 50 ब्रांडों और 250 से ज्यादा स्थानीय विनिर्माताओं को अपने साथ शामिल करेगा।
फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं हैड आदर्श मेनन ने कहा, ’’फ्लिपकार्ट होलसेल का निर्माण इस मूलभूत विचार पर हुआ है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भारतीय किराना और सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यमों के कारोबार को आसान बनाना और उन्हें समृद्ध करना। बी2बी के लिए कंपनी के पास अच्छी क्षमता है इसके बल पर हम किराना एवं एमएसएमई की जरूरतों पर ध्यान देंगे। टेक्नोलॉजी की मदद से हम छोटे कारोबारों को उचित कीमत पर विस्तृत रेंज मुहैया कराएंगे और उनकी जिंदगी को आसान बनाएंगे। चाहे परचून का सामान हो, अन्य वस्तुएं या फैशन इन व्यापारों को उत्पादों के विस्तृत संग्रह तक वन-स्टॉप पहुंच मिलेगी, साथ ही आकर्षक स्कीमें व इन्सेंटिव भी होंगे; स्टॉक सिलेक्शन के लिए डाटा के विश्लेषण से सुझाव दिए जाएंगे, तेज़ व भरोसेमंद नेटवर्क के जरिए डिलिवरी की जाएगी ताकि कार्यक्षमता बेहतर हो सके।’’
फ्लिपकार्ट होलसेल के ग्राहकों को आसान कर्ज सुविधा मिलेगी जिससे वे अपना नकदी प्रवाह संभाल सकेंगे इसके अलावा अन्य सुविधाओं में शामिल हैं- फ्लिपकार्ट के आश्वासन वाले क्वालिटी उत्पादों की विस्तृत रेंज, सरल व सुविधाजनक ऑर्डर रिटर्न और उनकी दुकानों तक तेज़ी से उत्पादों की डिलिवरी साथ में ऑर्डर ट्रैकिंग की सुविधा भी।
फ्लिपकार्ट व्होलसेल के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें:
https://flipkartwholesale.com/