दुनिया के सबसे दौलतमंदों में से एक एवं अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उन्हें एक और झटका लगा है. दरअसल उनकी पॉपुलर कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and SEZ) में निवेश करने वाली नॉर्वे (Norway) की सबसे बड़ी पेंशन फंड KLP कंपनी ने अचानक अपने हाथ खींच लिए हैं. केएलपी अब प्रोजेक्ट से एग्जिट करना चाहती है. उसके मुताबिक Adani Ports के संबंध म्यामांर की मिलिट्री से है जो कंपनी के नीतियों के खिलाफ है.
नॉर्वे की पेंशन फंड का कहना है कि म्यांमार की मिलिट्री के साथ अडाणी पोर्ट्स की साझेदारी हमारी नीतियों का उल्लंघन है और यह हमारे लिए स्वीकार करने लायक नही है. इसलिए हमने अडाणी पोर्ट्स से एग्जिट करने का फैसला किया है. अडानी पोर्ट्स में KLP ने 1.05 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए का निवेश किया है. हालांकि इस मामले में अडाणी पोर्ट्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मालूम हो कि कुछ समय पहले कंपनी में निवेश करने वाली 3 FPIs का अकउंट फ्रीज होने की फर्जी खबर के कारण अडाणी समूह की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी. इससे गौतम अडाणी की नेटवर्थ घट गई थी.
म्यांमार मिलिट्री से लीज पर ली जमीन
अडाणी ग्रुप म्यांमार के सैन्य समर्थित आर्थिक निगम (MEC) से लीज पर ली गई भूमि पर 290 मिलियन डॉलर में पोर्ट का निर्माण कर रहा है.अडाणी समूह के म्यांमार सेना के साथ हुई इस डील की पोल ऑस्ट्रेलिया के एबीसी न्यूज चैनल ने खोली थी. चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के अडाणी ग्रुप ने मिलिट्री के साथ यंगून शहर में एक बंदरगाह तैयार करने की डील की है. अडाणी ग्रुप इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए म्यांमार इकोनॉमिक कॉरपोरेशन को लैंड लीज फीस के तौर 30 मिलियन डॉलर की रकम दे रहा था.इस पूरी डील की कीमत 52 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. इसमें से 22 मिलियन डॉलर बाद में मिलने की बात कही गई है. शुरुआती दौर में इंवेस्टर्स इस मसले पर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन रिस्क को बढ़ता देख निवेशक धीरे-धीरे इससे हाथ खींचने लगे हैं.