मुंबई: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी रहा. एमसीएक्स पर, आज शुरुआती कारोबार में सोना अगस्त वायदा 0.6% बढ़कर 52,414 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

इसी तरह एमसीएक्स पर चांदी वायदा 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 67,000 प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई. पिछले सत्र में, सोने में 2.2% और चांदी के भाव में 7.5% का उछाल आया था. इस तरह से पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 1500 रुपये और चांदी 6000 रुपये महंगी हुई.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम रोजाना नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं. मंगलवार को विदेशी बाजार में हाजिर सोने का भाव 1,975 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले छह सत्रों में सोने के दाम $160 उछले हैं. वहीं गोल्ड फ्यूचर 2.3% बढ़कर 2,000 डॉलर प्रति औंस हो गया. विदेशी बाजार में चांदी का भाव 5 फीसदी उछलकर 25.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. पिछले 7 कारोबारी सत्रों में चांदी का भाव 33 फीसदी चढ़ा है.

आनंद राठी कमोडिटी में रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी फंडामेंटल्स) जिगर त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच तनाव, कमजोर डॉलर और कोरोना से सुस्त पड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में जान डालने के लिए दुनियाभर के केन्द्रीय बैंकों की तरफ प्रोत्साहनों की उम्मीद के कारण सोने की कीमतों में जोरदार तेजी जारी है. डॉलर इंडेक्स दो साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया है.

उधर, सोने की कीमतों का रुझान बताने वाले ईटीएफ निवेशकों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ते जोखिम के बीच कमोडिटी में पैसा लगाना जारी रखा है. इसी के चलते एसपीडीआर ईटीएफ की सोने में होल्डिंग 1.75 टन बढ़कर 1228.805 टन हो गई है, जो मार्च 2013 के बाद सबसे अधिक है.