डॉलर की तुलना में रुपये की कमजोरी के कारण सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 25 रुपए चमककर 39 हजार की ओर चढ़ते हुए 38,995 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जबकि चांदी 45,100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टिकी रही l स्थानीय बाजार के विपरीत, विदेश में सोने पर दबाव रहा. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.15 फीसदी गिरकर 1,496.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा. दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.18 फीसदी उतरकर 1,494.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा. हालांकि पीली धातु के उलट चांदी में तेजी रही. चांदी 0.23 फीसदी चढ़कर 17.05 डॉलर प्रति औंस पर रही.

स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने के बीच सोने में लगातार चौथे दिन तेजी रही. सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए की बढ़त लेकर 38,995 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. सोना बिटुर पांच रुपए की बढ़त लेकर 38,825 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा.