नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 280 रुपये की गिरावट के साथ 46,657 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,937 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
जहां सोने के दाम में गिरावट आई तो वहीं चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत 212 रुपये की तेजी के साथ 61,337 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,125 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,775 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
बुधवार का हाल : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 302 रुपये की गिरावट के साथ 46,848 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत भी 81 रुपये टूटकर 61,031 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,112 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 74.91 (अस्थायी) प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (जिंस बाजार) में कल रात की गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 302 रुपये की गिरावट आई।’’