-36089 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया 18 कैरेट सोना

नई दिल्ली। जेवर खरीदने वालों के लिए आज खुशखबरी है। सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से अक्रांत माहौल के बीच देश भर के सर्राफा बाजारों में सोना-चांदी के भाव गिर गए हैं।

अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8136 रुपये सस्ता है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 12913 रुपये सस्ती है। आज 24 कैरेट सोना 348 रुपये गिरकर 48118 रुपये पर खुला। जहां तक 22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 44076 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

वहीं 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36089 रुपये पर है। 14 कैरेट का भाव अब 28149 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। इस पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसका हाजिर भाव 517 रुपये प्रति किलो टूटकर 63095 रुपये पर आ गया है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य: बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।