ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एसएफडी नागदा यूनिट ने अपना पहला टेरी-इवा-यूएनडीपी वॉटर सस्टेनबिलिटी अवॉर्ड 2021-2022 प्राप्त किया है। ग्रेसिम यूनिट को यह पुरस्कार ‘वॉटर फ़ॉर ऑल’ श्रेणी में प्रदान किया गया है।

श्री के. सुरेश, यूनिट हेड, ग्रेसिम एसएफडी नागदा एवं श्री सतीश भुवीर, हेड, सीएसआर, ग्रेसिम नागदा ने यह पुरस्कार श्री भरत लाल, सेक्रेटरी, लोकपाल व पूर्व एडिशनल सेक्रेटरी, जल जीवन मिशन व सुश्री शोको नोडा, भारत मे यूएनडीपी रेसिडेंट प्रतितिनिधि के हाथों प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि सामुदायिक प्रतिबद्धता ग्रेसिम के कार्य संचालन की प्रकृति में हमेशा से जुड़ी हुई है। यही प्रतिबद्धता इसकी सीएसआर गतिविधियों और प्रयासों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन गतिविधियों को सामाजिक-आर्थिक विकास करने एवं ग्रामीण समुदायो के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के लिहाज से तैयार किया गया है। पिछले वर्षों में इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, दीर्घकालिक आजीविका इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट व महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित कई अभियान चलाए गए हैं।

नागदा में, वर्तमान में 55 गांवों में सीएसआर संचालित सामाजिक अभियान जारी हैं, जिनमे से 16 को मॉडल विलेज के रूप में चयनित किया गया है। इसका लक्ष्य विभिन्न विकास कार्यों के एकीकृत कार्यान्वयन के जरिए समग्र विकास करना है।