शेयर बाजार आज मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 272.1 अंकों की बढ़त के साथ 52,121.58 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने दिन के कारोबार की शुरुआत 15655 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 87 अंकों के फायदे के साथ 15663 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में सुबह टाइटन, रिलायंस, ओएनजीसी, अडाणी पोर्टस, कोटक बैंक थे तो टॉप लूजर में बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, सिप्ला, अेक महिंद्र और डॉ रेड्डी के शेयर रहे।
काफी उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 185.78 अंकों के नुकसान के साथ 51,749.10 के स्तर पर खुला और 85 अंकों की गिरावट के साथ 51849 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान से शुरू की और हरे निशान पर बंद हुआ। निफ्टी 1.35 अंक की मामूली तेजी के साथ 15576.20 पर बंद हुआ।