नई दिल्ली: नए साल में सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है। GST कलेक्शन के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ लगातार दूसरे महीने यानी दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। नवंबर में भी GST कलेक्शन अच्छा था।

नवंबर महीने में कुल 1,03,492 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई थी। वहीं, दिसंबर में ये आंकड़ा 1,03,000 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से आंकड़े जारी नहीं हुए है।

बात करें अप्रैल से लेकर दिसंबर तक की तो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ भी नहीं पहुंच पाया था। वहीं अप्रैल के दौरान जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ रुपये रहा था।