नई दिल्ली। हार्ले डेविडसन इंडिया ने हाल ही में अपनी नई Harley-davidson sportster मोटरसाइकिल को इंडिया बाइक व्हीक 2021 में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 15.5 लाख रुपये है। Sportster S दूसरी ऐसी बाइक है, जो नई Revolution Max 1250 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। भारतीय बाजार में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला Indian FTR से है। Harley की hero motocorp के साथ साझेदारी के तहत यह भारत में दूसरी बाइक है। इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स इस प्रकार हैं
Harley-Davidson Sportster S: इंजन : पावर के लिए 1,252 सीसी का V-Twin इंजन दिया गया है। पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 121 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हार्ले-डेविडसन Sportster S के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2270 मिलीमीटर और ट्रेल 149 मिलीमीटर है।इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 90 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1520 मिलीमीटर है। इसके सस्पेंशन ड्यूटी की बात करें तो इसके फ्रंट में 43 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में piggyback मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। Sportster S का कर्ब वजन 221 किलोग्राम है। इसमें 11.8 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। यह देखने में काफी मस्क्यूलर लगती है। इसकी सोलो सीट की XR750 फ्लैट ट्रैकर से प्रेरित है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 4-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें फुल LED लाइटिंग के साथ सिग्नेचर Daymaker LED हैडलैंप दिया गया है।