इंदौर, 25 सितंबर, 2019। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एवं इंडियन ऑईल ने आज नॉन-मेट्रो शहरों व कस्बों के ग्राहकों के लिए को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इंडियन ऑईल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड फ्यूल के उपयोग पर ग्राहकों को सर्वाधिक रिवार्ड एवं फायदे प्रदान करेगा। यह कार्ड रूपे एवं वीज़ा प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
कार्ड के मुख्य फायदे
•प्वाईंट्स रिडीम कर के प्रतिवर्ष 50 लीटर तक फ्यूल मुफ्त पाएं।
•आई ओ सी एल पंप्स पर 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाईंट्स
•ग्रोसरी के खर्च एवं यूटिलिटी पेमेंट्स पर 5 प्रतिशत फ्यूल प्वाईंट्स
•50,000 रु. प्रतिवर्ष खर्च करने पर 500 रु. का वार्षिक शुल्क माफ
•कांटेक्ट लेस कार्ड का उपयोग कर टैप करें व भुगतान करें
ग्राहकों को आईओसीएल के 27,000 से अधिक आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाईंट्स’ के रूप में रिवार्ड प्वाईंट मिलेंगे। वो अन्य खर्चों, जैसे ग्रोसरी, बिल पेमेंट, यूटिलिटी एवं अन्य शोपिंग पर भी फ्यूल प्वाईंट अर्जित कर सकते हैं। इन प्वाईंट्स को प्रतिवर्ष 50 लीटर तक के फ्यूल के लिए रिडीम किया जा सकता है। कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहक www.hdfcbank.com पर विज़िट करें या फिर नज़दीकी बैंक शाखा में संपर्क करें।
यह कार्ड आईओसीएल के अधिकारियों, श्री अभिषेक भटनागर, डिविजनल ऑफिस रिटेल हेड;अथवा श्री अरविंदर पाल सिंह, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बैंकिंग जोनल हेड ने इंदौर, मध्यप्रदेश में, गायत्री पेट्रोल पंप पर लांच किया l
इसके साथ ही यह कार्ड भोपाल, लखनऊ, इंदौर, रांची, कोच्चि, विशाखापट्नम, गुवाहाटी, नागपुर, शिलाँग, वाराणसी और पंजिम आदि शहरों में 135 इंडियन ऑईल आउटलेट्स पर भी लांच किया गया।