मुंबई: 25 साल पूरे होने के अवसर पर एचडीएफसी बैंक देश में 25 लाख पेड़ लगाएगा और 2500 सरकारी स्कूलों के क्लासरूम्स को डिजिटाईज़ करेगा। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के एमडी, आदित्य पुरी ने मुंबई के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मुनिसिपल स्कूल में अमरूद का पौधा लगाया और एक डिजिटल क्लासरूम का उद्घाटन किया।
आदित्य पुरी ने कहा, “स्वच्छ पर्यावरण एवं स्मार्ट क्लासरूम्स का कोई विकल्प नहीं। यदि हम अपने देश को दुनिया का एक प्रबल देश बनाना चाहते हैं, तो ये दोनों अत्यधिक आवश्यक हैं। हमने अपने अस्तित्व के 25 साल पूरे कर लिए हैं इसलिए हमारी ओर से अपने देश को दिया गया यह छोटा सा योगदान है।“