* रिटेलर्स 6 माह के बैंक स्टेटमेंट के आधार पर 10 लाख रु.तक का ओवर ड्राफ्ट प्राप्त कर सकते हैं
मुंबई, 27 जुलाई, 2021।आज एचडीएफसी बैंक ने सीएससी एसपीवी के साथ साझेदारी में छोटे रिटेलर्स के लिए एक ओवर ड्राफ्ट सुविधा के लॉन्च की घोषणा की। ‘दुकानदार ओवर ड्राफ्ट स्कीम’ नामक यह सुविधा दुकानदारों एवं व्यापारियों के लिए कैश की कमी को दूर करेगी।
कम से कम तीन साल से काम कर रहे रिटेलर्स किसी भी बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट देकर ओवर ड्राफ्ट सुविधा ले सकते हैं। स्टेटमेंट के आधार पर बैंक कम से कम 50,000 रु. और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रु. की ओवर ड्राफ्ट लिमिट पा सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए को लेटरल सिक्योरिटी, बिज़नेस फाईनेंशल्स एवं इंकम टैक्स रिटर्न दिए जाने की जरूरत नहीं।
रिटेलर्स, शॉप की पर्स एवं ग्राम स्तर के उद्यमी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें लगने वाले समय और पेपर वर्क को न्यूनतम कर के इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है। यह नई सुविधा छोटे व्यापारियों की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। 6 साल से कम समय से काम कर रही दुकानों के लिए ऊपरी सीमा 7.5 लाख रु. और 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के लिए यह सीमा 10 लाख रु.है।
रिटेलर्स के लिए कार्यक्रम के फायदेः
- कोलेटरल-फ्री लोन ।
- कोई कमिटमेंट शुल्क नहीं ।
वीएलई के लिए कार्यक्रम के फायदेः
- 5 लाख रु. या उससे अधिक की लोन राशि के लिए 0.40 प्रतिशत से 0.80 प्रतिशत तक का कमीशन।
- 1700 से ज्यादा उभरते हुए उद्यमी सामूहिक व्यवसायिक चैनल।
- 600 से ज्यादा शाखाएं एवं वर्चुअल रिलेशनशिप मैनेजमेंट सपोर्ट।
पात्रता के मापदंडः
1. ओवर ड्राफ्ट की सुविधा के लिए केवल प्रोपरायटर एवं बिज़नेस पार्टनर आवेदन कर सकते हैं।
2. किसी भी बैंक से छःमाह का स्टेटमेंट आवश्यक।
3. जिस बैंक का स्टेटमेंट दिया गया है, कम से कम 15 महीनों से उसका ग्राहक होना जरूरी।
मिस स्मिताभगत, कंट्री हेड – गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस ने कहा, ‘‘पिछले साल कोविड19 के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था को अप्रत्याशित स्थितियों का सामना करना पड़ा। मौजूदा परिस्थितियां छोटे व्यवसायों के लिए बहुत मुश्किल हैं।सीएससी के साथ एचडीएफसी बैंक ने इन छोटे रिटेलर्स को बनाए रखने के लिए यह अभियान लॉन्च किया, ताकि उन्हें प्रोत्साहित कर व्यवसाय के बेहतर अवसरों का निर्माण हो सके।एचडीएफसी बैंक में हम त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले व्यवसायों को दोबारा अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करने के लिए सहयोगपूर्ण स्कीम लेकर आ रहे हैं। दुकानदारों एवं ग्राम स्तर के उद्यमियों के लिए दुकानदार ओवर ड्राफ्ट स्कीम इसी दिशा में एक कदम है। मुझे विश्वास है कि इस से हजारों छोटे रिटेलर्स को आवश्यक राहत मिलेगी।’’