आज एचडीएफसी बैंक ने कोविड19 से प्रभावित हुए विद्यार्थियों के लिए कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप के लॉन्च की घोषणा की। यह स्कॉलरशिप परिवर्तन का हिस्सा है, जो सामाजिक दायित्व के लिए एचडीएफसी बैंक का अम्ब्रेला है।
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम स्कूल के विद्यार्थियों एवं उन विद्यार्थियों के लिए है, जो यूजी, पीजी एवं डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत, विद्यार्थियों को 15,000 रु. से 75,000 रु. के बीच एक बार वित्तीय सहायता दी जाएगी।
मिसआशिमाभट्ट, ग्रुपहेड– बिज़नेस फाइनेंस एवं स्ट्रेट्जी, एडमिनिस्ट्रेशन, एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा, ‘‘विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य हैं और उनकी शिक्षा महत्वपूर्ण है। महामारी ने देश में अनेक परिवारों पर विपरीत असर डाला है और कई विद्यार्थियों की शिक्षा जोखिम में है। संकट के इस समय में, हम प्रतिभाशाली युवाओं को सहयोग करने में यकीन रखते हैं, जो महामारी के कारण मुश्किल दौर में हैं और उनके द्वारा स्कूल व कॉलेज छोड़े जाने की संभावना है। सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में हम हर संभव तरीके से अपना सहयोग देंगे। इसलिए हमने और ज्यादा विद्यार्थियों को सहयोग करने के उद्देश्य से कोविड से प्रभावित हुए विद्यार्थियों के लिए एक अतिरिक्त स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है।’’
जिन विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रु. प्रतिवर्ष से कम है, और जो भारतीय बोर्ड एवं यूनिवर्सिटीज़ में अध्ययन कर रहे हैं, वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यह क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप खासकर उन विद्यार्थियों के लिए है, जो महामारी के कारण उत्पन्न वित्तीय समस्याओं की वजह से अध्ययन छोड़ने की कगार पर हैं।
यह बैंक द्वारा संचालित दूसरा स्कॉलरशिप कार्यक्रम है। एचडीएफसी बैंक एक फ्लैगशिप कार्यक्रम – एजुकेशनल क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप (ईसीएसएस) भी चलाता है, जो वार्षिक रूप से संचालित होती है।
बडी4स्टडी एजुकेशनल क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप (ईसीएसएस) का संचालन करता है, जिसने मार्च, 2021 में आवेदन स्वीकार करना शुरू किया। जून,2021 तक, ईसीएसएस को विभिन्न श्रेणियों में 63,000 से ज्यादा आवेदन मिले तथा योजना के अंतर्गत 3100 में से 800 स्कॉलरशिप वितरित की जा चुकी हैं। इस रूझान से बैंक को उम्मीद है कि नए लॉन्च किए गए परिवर्तन के कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप के लिए 60,000 से ज्यादा आवेदन मिलेंगे।