मुंबई: एचडीएफसी बैंक को ग्लोबल मैग्ज़ीन फाईनेंस एशिया द्वारा लगातार पाँचवें साल‘ भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया है। इस प्रकाशन के कंट्री अवार्ड्स फॉर अचीवमेंट 2021 समारोह में बैंक को अपने ‘‘इंडस्ट्री-लीडिंग मीट्रिक्स इन मैनी एरियाज़’’ (उद्योग -अनेक क्षेत्रों में अग्रणी आंकड़ों ) के लिए भारत का सर्वोच्च बैंक माना गया।
अपने संपादकीय में फाईनेंस एशिया ने लिखा, ‘‘एचडीएफसी बैंक अनेक क्षेत्रों में उद्योग के अग्रणी आंकड़े हासिल कर रहा है एवं यह एक और साल स्पष्ट विजेता था। इस उपलब्धि को संदर्भ में लेते हुए एचडीएफसी बैंक ने उद्योग के नेतृत्वकर्ता, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का आधा राजस्व हासिल किया लेकिन यह एक तिहाई ज्यादा लाभ में है। यह भारत का सबसे फायदेमंद बैंक बना हुआ है। वास्तव में यह लाभ 2021 के वित्तीय साल के दौरान जारी रहा।’’
अपने लेटेस्ट संस्करण में मैग्ज़ीन ने लिखा- ‘‘इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक ऐसे वैल्युएशन प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिस पर एशिया के बहुत कम बैंक ट्रेड कर पा रहे हैं। भारत में कोविड की सबसे खतरनाक लहर 2021 के बसंत में कम होने के साथ एचडीएफसी बैंक बुक वैल्यू के चार गुना पर ट्रेड करने लगा ।’’