मुंबई: एचडीएफसी बैंक को यूरोमनी अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस 2020 में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ’ बैंक चुना गया है। इस साल यूरोमनी अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस की 28वीं वर्षगांठ है। एचडीएफसी बैंक 13वीं बार ‘‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’’ चुना गया है।

अपने एडिटोरियल में मैग्ज़ीन ने लिखा, ‘‘एचडीएफसी बैंक में आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी को काफी शानदार विरासत मिलेगी। उनका कार्यकाल अक्टूबर 2020 में समाप्त हो रहा है। 1994 में एचडीएफसी बैंक की शुरुआत के बाद पुरी ने एचडीएफसी बैंक को भारत का सबसे बड़ा एवं सर्वश्रेष्ठ प्राईवेट सेक्टर लेंडर बना दिया, जिसके पास लगभग 14 ट्रिलियन रु. (184 बिलियन डॉलर) की बैलेंस शीट है।’’

यह ग्लोबल फाईनेंशल पब्लिशिंग उद्योग में अपनी तरह का प्रथम अवार्ड 1992 में लॉन्च किया गया। ये अवार्ड यूरोमनी द्वारा उद्योग के अग्रणी सर्वे द्वारा एकत्र किए गए बाजार अंश एवं कस्टमर सैटिस्फैक्शन के आंकड़ों की वर्षभर चलने वाली मॉनिटरिंग पर आधारित हैं। इसमें यूरोमनी की संपादकीय टीम द्वारा समीक्षा की गहन व त्रैमासिक प्रक्रिया का सहयोग मिलता है और चयनित प्रत्याशियों के फेस-टू-फेस इंटरव्यू के साथ इसका समापन होता है।

इस साल यूरोमनी को अपने क्षेत्रीय एवं कंट्री अवार्ड्स प्रोग्राम के लिए बैंकों से लगभग 1000 आवेदन मिले। इस अवार्ड कार्यक्रम में लगभग 100 देशों में 50 से अधिक क्षेत्रीय अवार्ड तथा सर्वश्रेष्ठ बैंक के अवार्ड शामिल हैं।

अपने अवार्ड्स के संस्करण में मैग्ज़ीन लिखती है, ‘‘पुरी ने एचडीएफसी बैंक को भारत के सबसे अभिनव वित्तीय संस्थान में तब्दील कर दिया। इसके फुल सर्विस पेमेंट मैनेजमेंट सर्विस स्मार्ट हब प्लेटफॉर्म का उपयोग प्राईवेट सेक्टर की हजारों फम्र्स करती हैं। बैंक के ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, डिजीडिमैट के मई, 2020 में लॉन्च के बाद एक महीने के अंदर 15,000 से ज्यादा ग्राहक बन गए हैं। इसके बाद अब एचडीएफसी बैंक व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं लॉन्च करने वाला है।’’